Post Views: 194
शहपुरा एसडीएम शहपुरा आईएएस एश्वर्य वर्मा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सभी विभाग प्रमुखो के साथ जनसुनवाई प्रांरभ की जिसमें 12 आवेदन आये जिसमें से कुछ आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया व कुछ आवेदनो को विभाग प्रमुखो को समय सीमा में समस्या को हल करने के लिए दिया गया ,आज की जनसुनवाई में नगर परिषद शहपुरा निवासी दिनेश साहू ने मजदूरी भुगतान के संबध में शिकायत की इसके साथ ही अवैध उत्खन ,सकारी नलकूप मंे मोटर डालने सहित अन्य समस्याओ के आवेदन आये ,जनसुनवाई के दौरान एसडीओपी अमित तिवारी ,सीएमओ रीना सिंह राठौर ,बीइओ एम के राय ,जेएसओ जयतं असराटी ,प्रभारी वरिष्ठ क्रषि विस्तार अधिकारी गुमान सिंह ,उद्यानिकी मौसम मरकाम ,जेई कमल सिंह उईके ,एसडीओ नहर करन सिंह ,एसडीओ बांध सी बी थौरे ,एसडीओ पी एच ई गगन कुम्हरे व अन्य विभाग पुमुख मौजद रहे ।












