Post Views: 233
शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा के बीआरसी भवन में राष्टीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एसडीएम शहपुरा आईएएस एश्वर्य वर्मा की की उपस्थिती में बैठक सम्पन्न हुई, बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस मनाने के संबध में चर्चा की ,जिसमें कार्यालयो में साफ सफाई ,प्रकाश व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया साथ ही शहीद स्मारक ,स्टेडियम ग्राउंड ,गाधी चौक ,में ध्वजारोहण के संबध मे चर्चा की गई ,गणतंत्र पर्व के दिन सभी विभाग झांकी निकालेगेे व मुख्य समारोह रानी दुर्गावती स्टेडियम ग्रांउड में सम्पन्न होगा जहां रगांरग व सांस्क्रतिक कार्यक्रमो का आयोजन व पुरूष्कार वितरण का कार्यक्रम होगा । बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ,जनप्रतिनिधीगण समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
