Search
Close this search box.

पुत्र और छोटे भाई ने  मिलकर रची थी हत्या की साजिश, दोनों आरोपी गिरफ्तार ,शहपुरा पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति की नृशंस हत्या का किया खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dindori. दिनांक 06/10/2025 को थाना शहपुरा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौरा डेम नहर पुलिया के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर एक पुरुष का शव मिला, जिसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, डिंडौरी के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शहपुरा के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई। जांच के दौरान मृतक की पहचान की गई और जानकारी सामने आई कि वह शराब व मांस खाने का शौकीन था तथा इसी कारण वह अक्सर गांव एवं आसपास के लोगों से उधार लेता था। साथ ही, मृतक का अपने पुत्र शिवकुमार मार्को से ज़मीन बेचने को लेकर विवाद भी चल रहा था।
मामले में संदेह के आधार पर जब मृतक के पुत्र शिवकुमार मार्को से गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा सिद्धू सिंह मार्को के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। दोनों ने 05/10/2025 की रात्रि में चौरा डेम नहर के पुलिया के पास धारदार हथियार (बका) से मृतक पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (वका), खून से सने कपड़े, मोटरसाइकिल, एवं मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों की रही विशेष भूमिका:
• थाना प्रभारी –  अनुराग जामदार
• सउनि नंदकिशोर झारिया
• सउनि बिपिन जोशी
• सउनि शेख आजाद
• प्रधान आरक्षक 305 राघवेंद्र सिंह
• प्रधान आरक्षक 37 कमलेश मरावी
• प्रधान आरक्षक 73 प्रवीण अवस्थी
• आरक्षक 17 अभिषेक पांडेय की रही।

जिला पुलिस डिंडौरी आप सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें। आपकी सूचना गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!