Post Views: 307
शहपुरा – सड़क दुर्घटना डिंडोरी जिला के शहपुरा थाना क्षेत्र के उमरिया मार्ग में बरौदी घाट में मंगलवार रात्रि लगभग 9:00 बजे झारखंड से जबलपुर जा रहा टाटा हाईवा वाहन बरौदी घाट में अनियंत्रित हो गया और बलभद्र झारिया के घर में जा घुसा, घर के सामने लगे सैड सहित घर का सटर क्षतिग्रस्त हो गया,गनीमत रहा की घर में कोई मौजूद नहीं था जिस कारण से बड़ी घटना होते-होते टला, मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।













