डिण्डौरी। जलवायु अनुकूलन कृषि कार्यक्रम के तहत डिण्डौरी जिले के अमरपुर ब्लॉक के ग्राम कचनारी, बरगा एवं बिलासर के किसानों को कृषक अध्ययन यात्रा कराई गई।
किसानों को मंडला जिले के घुघरी ब्लॉक के ग्राम सालवा में दिनेश चौकसे के फार्म पर कृषक अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत किसानों को कृषि तकनीकी फसल प्रबंधन जलवायु अनुकूलन खेती एवं सिंचाई की उन्नत तकनीक एवं कृषि में उपयोग होने वाली विशेष तरीके की मशीनों के बारे में अवगत कराया गया ।
बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ पंकज कुमार एवं अमरपुर ब्लॉक के एसडीओ मानसिंह के दिशा निर्देशों एवं बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया के टेक्निकल ऑफिसर चंदन कुमार एवं मनीष भारद्वाज द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों एव कृषि के उन्नत तरीकों से अवगत कराया गया ।
जिसमें अमरपुर ब्लॉक के कृषि विस्तार अधिकारी दीपा कुलेश, सुहानी घाटे मौजूद रहे।
