Search
Close this search box.

उमरिया शहपुरा मार्ग के बरौदा घाट में गैस सिलेंडर से लदा ट्रक पलता ,ड्राइवर का पैर फसा, कोई जनहानि नही,तहसीलदार, नायब तहशीलदार पहुचे मौके पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। उमरिया शहपुरा रोड में बरौदा घाट के नीचे सांगवा गांव के पास गैस सिलेंडर से भरा एच् पी कंपनी का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर का पैर ट्रक में दबा होने के कारण निकल नही गया है । ड्राइवर जीवित है। कोई भी जान हानि नही हुई है । वही घटना की जानकारी लगते ही तहशीलदार पुष्पेंद्र पन्द्रे ,नायब तहशीलदार शैलेश गौर मौके पर पहुचे साथ ही शहपुरा पुलिस भी जानकारी के बाद मौके पर पहुची,सभी मिलकर डाइवर को निकालने का प्रयास कर रहे है

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!