Search
Close this search box.

सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर अन्नदाता उतरे सड़कों में, आधारभूत मांगों को लेकर को दी चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने बिजली,पानी,एमएसपी सहित अनेक गंभीर विषयों के समाधान करने को कहा

जिला प्रशासन होश में आओ के नारे के साथ किसान ट्रैक्टर रैली कर तहसील का किया घेराव

डिंडोरी: खेती किसानी की समस्या को लेकर हजारों किसान सड़कों में उतरे और नारेबाजी करते हुए तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों के मुद्दों को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हजारों किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया ।

सोमवार को किसानों के भगवा ध्वज लगे ट्रैक्टर,देश भक्ति गाने,नारेबाजी से पूरा नगर किसानों की शक्ति देखकर आश्चर्यचकित था और किसानों की जागरूकता को देखकर स्तब्ध था,शहपुरा नगर आज किसानमय हो चुका था।

किसानों ने ज्ञापन में अपनी मूलभूत समस्या पानी,नहर,समर्थन मूल्य सहित तमाम विषयों को लेकर सरकार को चेतावनी दिया और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने को कहा। भ्रष्टाचार के कारण आज सैकड़ों नहरें खराब पड़ी है,जिसके कारण कही पानी के रिसाव से फसल खराब है तो कही पानी की कमी से खेत रहे है।

वहीं क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की समस्या के कारण घरों में अंधेरा बना रहता है और लो बोल्टेज के कारण सिंचाई के लिए किसान मोटर नहीं चला पा रहे है । सरकार भी किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी देने के बाद भी 3100 में धान और 2700 में गेहूं खरीद नहीं रही है,जिससे किसान ठगा महसूस कर रहे है।

सोमवार के किसान ट्रैक्टर रैली में उपस्थित तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने कहा अधिकारी कर्मचारी किसानों के सेवक है,किसानों के खून कमाई के कारण ही सभी वेतन मिल मिल रहा है और यही लोग किसानों को परेशान कर रहे है अब किसान शक्ति जाग रही हैं,अन्यायियों के खिलाफ़ उग्र आंदोलन करेंगे किसान।

किसानों को नजरअंदाज

लोकसेवकों के द्वारा किसानों को नजरअंदाज करने का सिलसिला जारी रहा और आज हजारों किसानों ने सामूहिक रूप से देखा की कैसे किसानों को नजरअंदाज किया जा रहा है,आपको बता दें विशाल ट्रैक्टर रैली को लेकर पूर्व सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई थी, जिसके कारण सैकड़ों पुलिस बल तैनात थे परंतु कमिश्नर जबलपुर के दौरा कार्यक्रम के चलते सभी अधिकारी दौरा कार्यक्रम में थे जिसके कारण किसानों को अपनी भावनाओं स्वरूप ज्ञापन देने के लिए  बैठकर इंतजार करना पड़ा और धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

उक्त कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी, प्रांतीय संगठन मंत्री भरतभाई पटेल, जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला मंत्री एड.निर्मल कुमार साहू,तीनों तहसील के अध्यक्ष प्रमोद मौर्या शहपुरा,खामोद चंदेल डिंडोरी, सहित समस्त किसान नेता और किसान बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!