डिंदोरी।
बरगांव स्थित नर्मदांचल विद्यापीठ में तुलसी पूजन जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं अनोखे ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में तुलसी के पौधे के समक्ष दीपक जलाकर विधिवत पूजा-अर्चना की।
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तुलसी जयंती का धार्मिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महत्व सरल शब्दों में समझाया गया। बच्चों को बताया गया कि तुलसी न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है, बल्कि यह पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
इस आयोजन में अभिभावकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। अभिभावकों ने बच्चों को तुलसी के महत्व के बारे में जानकारी दी और तुलसी के पौधे के सामने दीपक रखवाकर पूजा करवाई। बच्चों ने इस गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पूजा की तस्वीरें विद्यालय समूह में साझा कीं।
इस प्रकार नर्मदांचल विद्यापीठ, बरगांव में तुलसी पूजन जयंती को पारंपरिक के साथ-साथ जागरूकता एवं संस्कारों से जोड़ते हुए एक विशेष एवं प्रेरणादायक रूप में मनाया गया












