Search
Close this search box.

आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या ,दो आरोपियों को शहपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   कहते हैं गुनाहगार कितना भी शातिर हो लेकिन कहीं न कहीं गुनाह छिपा नहीं पता यही हुआ थाना शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम घुंडीसरई में जहां मृतक की पत्नी ने मृतक की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने तथा खाना नहीं खाने से पति हेमराज की मृत्यु हो जाना बताई थी जो दिनांक 14/3/25 को ग्राम घुंडीसरई में मृतक हेमराज पिता बहादुर सिंह धुर्वे 32 साल निवासी ग्राम चंदवाही की शराब पीकर सोते समय मृत हो जाने की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था बाद पूछताछ करते कुछ संदिग्ध जानकारिया पुलिस को मिली जो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी  जगन्नाथ मरकाम तथा अनु अधि महोदय पुलिस शहपुरा  मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के संबंध में जानकारी इकठ्ठा की गई तथा pm रिपोर्ट एवं पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पत्नी कतिया बाई तथा बसंत मरावी निवासी घुंडीसरई को अभिरक्षा में लेकर सघनता से पूछताछ की गई जो बताए कि दोनों का पूर्व से आपसी संबंध हो गया था तथा मृतक की पत्नी अपने पति के शराब पीने तथा पत्नी के पैसे लेकर भी शराब पी जाने से परेशान होकर घटना दिनांक को जबलपुर से आकर आरोपी बसंत मरावी के यहां रात में रुके थे जो मौका पाकर दोनों ने घटना को अंजाम दिया था तथा पुलिस/परिजनों को अपने पति की अत्यधिक शराब पीने तथा खाना नहीं खाने से मृत्यु होने की बात बताई थी जो पुलिस ने दोनों आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, स उ नि रुक्मणि पासी,प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,जमुना सिंह, आर. अभिषेक पांडे, लोकेंद्र भदौरिया, गोविंद चौरे, दीपक वर्मा, महिला आरक्षक अंशिता, महिमा , ममता की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!