Search
Close this search box.

उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान योजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है, जिन्हें खुद को शिक्षित करने का अवसर नहीं मिला है, और उन्हें देश के विकास में योगदान करने में सक्षम बनाना है। यह न केवल शिक्षार्थियों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित कौशल हासिल करने की अनुमति देता है, बल्कि आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल की समझ से समृद्ध भी करता है।  दिनाँक 22 सितंबर 2024 को शहपुरा के सभी नवभारत साक्षरता केंद्रों में पंजीकृत निरक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की गईं ।
शहपुरा विकासखण्ड के 222 मूल्यांकन केंद्रों में 4000 परीक्षार्थी मूल्याकंन में उपस्थित हुए। बी.आर.सी. जी पी  साहू  ,कमल किशोर झरिया अश्वनी साहू ,अमर उलाड़ी ,दर्शन कुशराम, ओमकार सैयाम संजय साहू ,मेवा लाल मरावी,उमेन्द्र दुबे,बीएसी जनशिक्षक संकुल समन्वयक द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर निर्धारित निलिप एप्प पर केंद्र का निरीक्षण ऑनलाइन दर्ज किया गया ।सभी केंद्रों में अच्छी उपस्थिति देखने को मिली, मूल्यांकन सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!