Search
Close this search box.

झारिया समाज के युवा प्रांतीय पदाधिकारियों को सौपे गए दायित्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा – झारिया युवा संघ मध्यप्रदेश के संरक्षक संतोष झारिया ,मार्गदर्शक एस के मेहरा नरसिंहपुर, देवेन्द्र झारिया जी जबलपुर,गणेश चंदेल शहपुरा डिंडोरी, श्यामलता झारिया मंडला, प्रभाकर मेहरा, कीरत सिंह मेहरा रायसेन, बसंत झारिया बालाघाट,घनश्याम गजेंद्र सिवनी एवं संस्थापक सदस्यों की सहमति से प्रांतीय अध्यक्ष लाला प्रसाद झारिया के द्वारा प्रांतीय पदाधिकारीयो को आज विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया जिसमे प्रांतीय प्रमुख सचिव की जिमेदारी पुनः सौरभ झारिया सिवनी को दी गई एव विशेष सलाहकार इंजी विनय झारिया जसुजा सिटी,जबलपुर,ओमप्रकाश झारिया सुभाष वार्ड मण्डला,दशरथ झारिया नैनपुर,राकेश चंदेला कटरा,मण्डला,प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यम मेहरा पाटन,नेतराम झारिया कुंडम,प्रांतीय संगठन सचिव अंकित झारिया लखनादौन,प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश झारिया जबेरा,दमोह,प्रांतीय सूत्रधार मुकेश झारिया सिझोरा,प्रांतीय मीडिया प्रभारी संदीप गोलियां शहपुरा,डिंडौरी,कानूनी सलाहकार एड अरविंद गवले जबलपुर,एड अमित झारिया मण्डला,राजनैतिक सलाहकार महेंद्र झारिया निवास,सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल झारिया नरसिंहपुर,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश झारिया केवलारी,राकेश गोलेन्द्र उकवा,बालाघाट को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!