Search
Close this search box.

बरवाडीह में तेज आंधी-तूफान से व्यापक क्षति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरवाडीह,अहले सुबह, बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय और आस-पास के इलाकों में अचानक और तेज आंधी-तूफान ने व्यापक तबाही मचाई। कुछ ही मिनटों के इस प्रलयंकारी तूफान ने इलाके में गंभीर नुकसान पहुंचाया है। तूफान के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए, और सड़कों पर मलबा बिखर गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत प्रयास शुरू कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को गति दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, सभी निवासियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव  गुलशन बामरा ने किया नर्मदांचल विद्यापीठ का निरीक्षण,विद्यालय की छात्रा के द्वारा प्रमुख सचिव को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का स्वनिर्मित चित्र किया भेंट

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!