Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम, रांची के निदेशक की शिष्टाचार मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, 16/09/2024: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, नामकुम, रांची के निदेशक डॉ. अभिजीत कर और कंसल्टेंट डॉ. निर्मल कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संस्थान के आगामी शताब्दी समारोह के लिए सादर आमंत्रित किया, जो 20 सितंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित समारोह में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी।

संस्थान के शताब्दी समारोह में देश के कृषि विकास और प्रसंस्करण में संस्थान के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रसंस्करण के महत्व पर जोर देते हुए संस्थान को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!