Post Views: 223
शहपुरा। थाना शहपुरा अंर्तगत मंगेला ग्राम का रहने वाला बुजुर्ग ने घर के ऊपर वाले मकान पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार रोहाणी प्रसाद झारिया पिता राममिलन झारिया 67 वर्ष निवासी ग्राम मंगेला थाना शहपुरा के पेट मे दर्द रहता था जिसके चलते घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगा ली जिससे मौत हो गई , परिजनों ने बताया कि बहुत इलाज करवाया गया है पर कही से भिब्रहत नही मिल रही थी, पुलिस ने परिजनों के द्वारा जानकारी देने पर शव का पंचनामा बना शव का पीएम करवा मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौप दिया, जांच जारी है।
