Post Views: 236
शहपुरा। विगत दो वर्षों से ग्राम के नवयुवको के द्वारा किया गया प्रयाश इस बार से पूर्ण रूप से सफल दिखा और पूरे ग्राम की प्रतिमा ग्राम के दशहरा मैदान में एकत्रीकरण के बाद रंगीन आतिशबाजी के बीच महाआरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात रावण दहन हुआ और फिर माता की प्रतिमाये ग्राम बिहार के लिये निकली और फिर सिलगी नदी में विसर्जन किया।




















