Post Views: 150
शहपुरा। नगर के मुख्य मार्ग में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने बीच रास्ते मे वाहनों के खड़े होने से यातायात अराजक हो चला है ,बीच रास्ते मे वाहन खड़े होने से दोपहर और शाम के समय जाम की स्थिति प्रतिदिन बन रही ,कुछ समय पहले शहपुरा पुलिस मुख्य मार्ग में खड़े वाहनों के लगातार चालान काट रही थी जिसके कारण बीच रास्ते मे लोग वाहन खड़ा करने से डरने लगे थे पर कार्यवाही नही होने फिर यातायात बिगड़ रहा है वही छत्तीसगढ़ से लौट रहे हार्वेस्टर भी लोगो के लिये सिरदर्द बने हुय है ये कतार लगा कर चलते है जिसके कारण वाहन चालक ओवरटेक करने में परेशानी महसूस करते है।


