शहपुरा। एसडीएम शहपुरा आईएएस ऎश्वर्य वर्मा ने दिनांक 18.12.2024 को उपार्जन केन्द्र शहपुरा कमांक एक व दो का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि उपार्जन हेतु लाई गई धान को कृषक अपनी बोरियो से सीधे शासकीय बारदानो में पलट कर भर रहे है जबकि नियमानुसार उपार्जन केन्द्र पर कृषको को पहले अपनी धान को पृथक-पृथक ढेर लगाना चाहिये। उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त सर्वेयर को गुणवत्ता परीक्षण करना चाहिये यदि धान FAQ मानक की नही है तो उसकी पर्याप्त साफ सफाई कृषको से करवाई जानी चाहिये। जांच के दौरान केन्द्र पर नमी मापक यंत्र, पंखे, छन्ने का उपयोग नहीं किया जाना पाया गया है। इस प्रकार उपार्जन नीति के विरूद्ध जाकर उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। जवाब 3 दिन में प्रस्तुत करने न करने पर खरीदी केन्द्र प्रभारी को प्रभार से पृथक कर दिया जाने , साथ ही संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जावे।
निर्धारित समयावधिक में जवाब प्रस्तुत नही करने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराठी मौजूद रहे।
