Search
Close this search box.

संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने शहपुरा धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : जबलपुर सभांग आयुक्त  अभय वर्मा ने आज शहपुरा धान उपार्जन केंद्र क्रमांक 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी से अब तक क्रय की गई धान की मात्रा और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। संभाग आयुक्त ने खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की गुणवत्ता पूर्ण फसल ले तथा किसानों के लिए उपार्जन प्रक्रिया को सुलभ बनाएं। उन्होंने केन्द्र में बारदानों की उपलब्धता तथा स्लॉट बुकिंग की जानकारी ली।
संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर तौल काँटा , बिजली,पेयजल, छलनी,श्रमिकों की उपलब्धता, सर्वेयर की उपस्थिति, बारदाना आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधकों से चर्चा कर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं बारिश से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने मापतौल मशीन के कैलिब्रेशन, बोरे के वजन, गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में अब तक हुई धान खरीदी एवं परिवहन की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि केन्द्र से 9 हजार क्विंटल से अधिक धान का परिवहन किया जा चुका है। आयुक्त श्री वर्मा ने शेष धान का परिवहन त्वरित करने का निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बारिश के दृष्टिगत धान का परिवहन करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!