Search
Close this search box.

एकीकृत बालक माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में छात्रों को साइकिल वितरित,शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना से छात्र-छात्राओं को मिलेगी सुविधा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 28 अगस्त, 2025

मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत एकीकृत बालक माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में कक्षा 6वीं के छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। ग्रामीण क्षेत्र की छात्रों को विद्यालय आने-जाने में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए यह योजना उनके लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। पहले छात्रों को विद्यालय तक पहुँचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि थकान के कारण पढ़ाई पर भी असर पड़ता था। अब शासन की इस योजना से उन्हें साइकिल उपलब्ध होने से विद्यालय आना-जाना आसान हो जाएगा और वे समय पर कक्षाओं में पहुँच सकेंगे।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के प्रधानाध्यापक  गंगाराम झारिया, बाल सिंह पट्टा, पुष्पा असाटी, मनोज बाई लोधी, मोनिका चक्रवर्ती, मानिकपुर मंडल अध्यक्ष गोलू हीरेंद्र सिंह ,अर्जुन झारिया, रोहित असाटी, विश्वनाथ झारिया, पप्पू प्रदीप कुमार झारिया,रघुनाथ सिंह ठाकुर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
छात्रों ने व्यक्त किया आभार साइकिल पाकर छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल जाने में आसानी होगी और पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। अभिभावकों ने भी शासन और विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!