Search
Close this search box.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली कमिश्नर-कलेक्टर्स की वर्चुअल बैठक,मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में दिए दिशा-निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 29 अक्टूबर, 2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश  संजीव कुमार झा ने बुधवार को प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने प्रदेश में शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (एसआईआर) के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रामप्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  संजय श्रीवास्तव, श्रीमती सुरभी तिवारी एवं  राजेश यादव ने एसआईआर के विषय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। निर्वाचन आयोग द्वारा इस हेतु जारी टाईम लाईन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में डिंडौरी से जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.यादव, सभी ईआरओ तथा एईआरओ, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर, प्रभारी निर्वाचन सुपरवाइजर शामिल हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!