Search
Close this search box.

“वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में भव्य आयोजन सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 07 नवंबर, 2025
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यालय डिंडौरी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक जिले में चार चरणों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में प्रथम चरण में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों का फूलमाला एवं बेंच लगाकर स्वागत किया गया। ततपश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक  ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यौहार, जिला अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, उपाध्यक्ष नगरपरिषद श्रीमती सारिका नायिका, सांसद प्रतिनिधि  नरेन्द्र राजपूत, सुधीरदत्त तिवारी मीडिया प्रभारी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी द्वारा सरस्वती मां के तैलीय चित्र पर फूलमाला अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस बैंड एवं स्कूल बैंड द्वारा “वंदे मातरम” की धुन प्रस्तुत की गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम” केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा है। इसकी रचना वर्ष 1875 में बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने की थी, जिसने देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर उत्पन्न की। यह गीत लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बना। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” की भावना हमें एकता, त्याग और देशभक्ति का संदेश देती है। युवाओं को इस गीत की भावना को जीवन में अपनाकर देश की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए। राज्य स्तरीय समारोह का सुबह 9:30 बजे शौर्य स्मारक भोपाल से मुख्यमंत्री का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी, अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि ने सामुहिक रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गान किया। उक्त कार्यक्रम जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, मुख्यालय, शासकीय कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। प्रधानमंत्री के वंदे मातरम् कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से नई दिल्ली से माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों ने देखा और सुना। पीएम के द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन, तत्पश्चात् प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम का महत्व बताते हुए अंत में देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु संकल्प सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, जनपद पंचायत सीईओ, विभागीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम का मंच संचालन श्री पी.एस. राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!