Search
Close this search box.

थाना शहपुरा पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश – दामाद ही निकला चाचा ससुर का हत्यारा ,शक के चलते हुई हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी। 

दिनांक 04/11/2025 को थाना शहपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुतली में शहपुरा–मेहद्वानी रोड किनारे एक खेत में एक अधेड़ पुरुष का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान विष्णु सिंह पिता जोन सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी गुतली रैयत के रूप में हुई।
मृतक के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से वार कर निर्मम हत्या की गई थी। इस पर थाना शहपुरा में अपराध क्रमांक 581/25, धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित की गई विशेष टीम
श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शहपुरा महोदय के मार्गदर्शन में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने हेतु थाना शहपुरा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मृतक के परिजनों, ग्रामीणों एवं परिचितों से पूछताछ की गई।
दामाद पर गहराया शक, पूछताछ में उगले राज
जांच के दौरान पता चला कि मृतक विष्णु सिंह का अपने दामाद भूपत सिंह मार्को से चैत नवरात्र के समय विवाद हुआ था, जिसके दौरान भूपत ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी।
इसी आधार पर जब पुलिस टीम ने संदेही भूपत सिंह मार्को को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पत्नी व ससुर के संबंधों पर शंका बनी हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी और मृतक विष्णु सिंह (ससुर) के बीच अनुचित संबंध की शंका थी। इसी कारण उसने बदला लेने की ठान ली थी।
दिनांक 03/11/2025 की रात्रि को जब मृतक खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था, तब आरोपी ने मौका पाकर लकड़ी के चिल्पा (डंडे) से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अंधे हत्याकांड का सफल खुलासा थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में किया गया।
टीम में शामिल –
सउनि नंदकिशोर झरिया, सहायक उपनिरीक्षक विपिन जोशी, प्रधान आरक्षक महिपाल पंद्रे, आरक्षक राघवेंद्र मरावी, प्रवीण अवस्थी एवं अभिषेक पांडे – की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!