Post Views: 123
शहपुरा लगातार पानी गिरने के कारण धान की फसल वैसे भी प्रभावित हुई थी, तो अब जलससांधन विभाग की लापरवाही भी कटाई पर असर डालेगी ,चूकि बिलगढा बांध की समस्त नहरे जगह जगह से फूटी है और किसानो ने अभी दो दिन पहले की कटाई का कार्य प्रांरभ किया है चूकि नहरो में पानी छोडा जा चुका है तो फूटी नहरो से पानी सीधे खेतो में भर जावेगा व पानी भरने के कारण किसान हार्वेस्टर से कटाई नहीं करवा पाऐगा । वही इस पूरे मामले में जब किसान संध के तहसील मंत्री यतेन्द्र साहू ने बताया कि यदि विभाग आज के आज नहर बंद नहीं करता और किसानो को नुकसान हुआ तो उग्र आंदोलन किया जावेगा चूकि किसान मौसम के दोहरी मार को झेल रहा है व यदि किसानो की फसल नुकसान हुई तो उसके लिए जल संसाधन विभाग जिम्मेदार रहेगा साथ किसानो को मुआवजा भी देना पडेगा।













