Search
Close this search box.

  शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय   डिंडोरी मे “मुस्कान” विशेष अभियान के तहत डिंडौरी पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी। 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित “मुस्कान” विशेष अभियान के अंतर्गत डिंडौरी पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी एवं नाबालिग बालिकाओं के पलायन को रोकने संबंधी, बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न शिक्षण एवं आवासीय संस्थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । अभियान के तहत आज शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय डिंडौरी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डिंडौरी श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा लगभग 400 छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं । उन्होंने साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े प्रमुख प्रावधानों, तथा छात्र छात्राओं से संवाद कर सुरक्षा संबंधी एवं भविष्य में अपने कैरियर बनाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, एसडीओपी डिंडौरी  सतीष द्विवेदी, महिला सुरक्षा डीएसपी  पुरूषोत्तम मरावी, थाना प्रभारी कोतवाली  दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात थाना प्रभारी  सुभाष उईके एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे । उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में त्वरित रिपोर्ट करने के महत्व से अवगत कराया गया, ताकि समय पर प्रभावी पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके ।


दिनांक 01.11.2025 से लगातार चल रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों के स्कूलों, छात्रावासों और महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है । अब तक जिले के 126 शिक्षण संस्थानों में 129 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पहुँचकर कुल 10,671 छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं अपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहने संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत डिंडौरी पुलिस ने अब तक दिनांक 01.11.2025 से जिले एवं बाहरी राज्यों से कुल 15 नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है, जिससे अभियान के सकारात्मक एवं प्रभावी परिणाम सामने आए हैं ।
“मुस्कान विशेष अभियान” अन्तर्गत जिले के बच्चों—विशेषकर बालिकाओं—में सुरक्षा जागरूकता, आत्मरक्षा, अधिकारों की जानकारी एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु समझाईस दी गई । डिंडौरी पुलिस द्वारा यह अभियान 30.11.2025 तक जारी रहेगा एवं आगामी समय में भी विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!