Search
Close this search box.

कोंडाझिर में दिल दहला देने वाली वारदात – 55 वर्षीय अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या,मामला मेहंदवानी थाने का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

मेंहदवानी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंड़ाझिर मे बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अपने ही घर के बरामदे में परिवार के साथ सो रहे 55 वर्षीय सुबल साय धुर्वे पिता फुंदी लाल की किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से बेरहमी से हत्या
कर दी। परिजन संतराम धुर्वे ने बताया कि रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच अचानक उनके पिता के गले और कनपटी पर किसी ने धारदार हथियार से वार कर दिया। सुबल साय की हल्की चीख सुनकर परिवार जाग गया, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। परिजन हमलावर की पहचान नहीं कर सके।


घटना की जानकारी मिलते ही मेंहदवानी पुलिस रात मे ही मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह शहपुरा एसडीओपी अजय तिवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुराग जुटाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कायम कर हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इनका कहना है
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ,जाँच जारी है।
अजय तिवारी एसडीओपी

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!