Search
Close this search box.

शहपुरा में भाजपा नेता विष्णु अवधिया को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु अवधिया के निधन पर पूरे शहपुरा क्षेत्र में शोक की लहर है। शनिवार को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शहपुरा पहुंचकर दिवंगत नेता के निवास स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने स्वर्गीय अवधिया के योगदान और उनके सरल, समर्पित व्यक्तित्व को स्मरण किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद कुलस्ते ने कहा कि विष्णु अवधिया पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहे। उन्होंने संगठन मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक सरोकारों के प्रति हमेशा सजग रहे। उनके निधन से शहपुरा भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत नेता के जीवन से जुड़ी यादें साझा कीं और उनके आदर्शों पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!