डिण्डौरी।
डिण्डौरी जिले के शहपुरा में सोमवार को युवक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश शासन की मंत्री एवं डिण्डौरी जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन पाठक के नेतृत्व में ब्लॉक शहपुरा स्थित शहीद स्मारक परिसर में मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में सामने आए आरोपों को लेकर किया गया, जिसमें मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई पर गांजा तस्करी तथा उनके बहनोई पर शराब तस्करी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सत्ता के संरक्षण में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “भ्रष्टाचार नहीं चलेगा”, “दोषियों पर कार्रवाई करो” जैसे नारे लगाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए, चाहे मामला किसी मंत्री से जुड़ा ही क्यों न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में शहपुरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय राय भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो युवक कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक विरोध जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही, लेकिन माहौल आक्रोशपूर्ण बना रहा। युवक कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का कानून व्यवस्था पर भरोसा बना रहे।











