शहपुरा। नगर के बजर चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में विगत लगभग 50 वर्षों से नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए प्रतिदिन निःशुल्क भोजन एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर की धर्मशाला में यात्रियों के विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जहां स्वच्छता और आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। दूर-दूर से आने वाले परिक्रमा वासी इस सेवा से लाभान्वित होकर शहपुरा नगर की सेवा भावना की सराहना करते हैं। इस पुनीत कार्य का संचालन श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। मंदिर के सेवकों में दीपक गुप्ता, संजू सोनी, अमित साहू, पह्ला साहू, अजय गुप्ता, प्रतीक तिवारी, साहिल साहू सहित अन्य सेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही पार्षद एवं समाजसेवी सुरेंद्र साहू, प्रदीप विश्वकर्मा, राम गुप्ता, दीपक सोनी, कैलाश सोनी एवं समस्त कार्यकर्ता सेवा कार्य में निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भोजन की व्यवस्था पूर्णतः सात्विक एवं श्रद्धा भाव से की जाती है। श्री राम जानकी मंदिर की यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि मानव सेवा, सामाजिक एकता और समर्पण का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।











