Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समय-सीमा बैठक में योजनाओं की प्रगति व विभागीय कार्यां की विस्तार से की समीक्षा, अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 29 दिसंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर  जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर

वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समय-सीमा प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन 50 दिवस से 100 दिवस के प्रकरण हितग्राही के द्वारा लगाया जाता है इसीलिए संबंधित अधिकारी सार्थक सही जवाब प्रस्तुत करें ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके। जिन अधिकारीयो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी।

कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि समनापुर, बजाग, करंजिया एवं शहपुरा विकासखंडों में निर्धारित दिन को लगने वाले हाट बजार में जैविक उत्पादों के हाट बाजार नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, जिससे स्थानीय उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध हो सके और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण जैविक उत्पाद प्राप्त हों।

इसी क्रम में कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए कि जिले में नई सहकारी दुग्ध समितियों का गठन किया जाए, नए मिल्क रूट विकसित किए जाएं तथा निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनः सक्रिय कर दुग्ध संग्रहण एवं विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इससे पशुपालकों को बेहतर मूल्य मिलने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

कलेक्टर ने बैठक में जन आकांक्षा, एक बगिया मां के नाम, पीएम आवास, ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, नवीन सामुदायिक भवन, नवीन पंचायत भवन, स्वरोजगार योजना, रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना, सबमिशन एग्रीकल्चर सेकेनाइजेशन, सुपर सीडर, निजी कस्टम, नाडिप पीएम कृषि सिंचाई योजना, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम, जल जीवन मिशन, राजस्व संग्रहण, अवैध परिवहन, वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, धरती आबा के कार्यों की प्रगति की विस्तृत चर्चा की। और संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित एंव जानकारी न प्रस्तुत करने पर राष्ट्रीय सडक प्राधिकरण के सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कलेक्टर ने पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग अधिकारी को निर्देश दिए है की मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना में ऐसे दो ग्रामों को चयनित किया जाए जंहा पर इस योजना को मॉडल के रूप स्थापित कर विशेष प्रयासों से सफल बनाया जाए, ताकि अन्य व्यक्ति भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी को धरती आबा योजना में शामिल ग्रामों मे सभी पात्र हितग्राहियों को उज्जवला योजना के कनेक्शन से पंजीयन कर कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया की पंखनी योजना के अंतर्गत जिले की होनहार पंजीकृत 1000 बालिकाओं को खेल विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है उन्हीं बच्चों को राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन की जानकारी प्रभारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए ताकि प्रशिक्षार्थी आवेदन अपनी योग्यता के अनुसार भर सकें। और उनकी कोंचिग क्लास भी संचालित की जा सके।

कलेक्टर ने सीपी ग्राम एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता की स्थिति, शासकीय एवं निजी स्कूलों में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, नगरीय क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति, आवंटन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिले में धान तथा कोदो-कुटकी उपार्जन की स्थिति, उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाएं एवं नरवाई प्रबंधन की कार्यवाही पर भी चर्चा की गई।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने राजस्व अधिकारियों को बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, फौतीनामा, राजस्व वसूली, ईकेवायसी सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता, एनआरएलएम, खाद्य विभाग, आत्मा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग को अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में दुग्ध डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी आजीविका आधारित गतिविधियों, सांदीपनि विद्यालय भवन निर्माण, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा जिले की यातायात व्यवस्था, शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!