Post Views: 59
डिंडौरी -डिंडौरी जिले के करंजिया जनपद मुख्यालय में शनिवार को मुस्लिम संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हजरत चांद शा पाशावली का उर्स दरबार के अनुयायियों ने मिलकर धूमधाम से मनाया।इस मौके पर दरबार प्रमुख अजमत अली शेरु बाबा के गृह निवास पर प्रातः कुरान पाठ के बाद बाबा के नाम पर फातिहा का आयोजन किया गया तत्पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। शेरु बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के मौके पर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने और मन्नत पूरा होने पर धन्यवाद ज्ञापित करने वाले लोगों का यहां सुबह से ही आना जाना लगा रहा और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा, हालांकि भीड़ और ठंड को देखते हुए दूरदराज से दर्शनार्थ आए वो ने भेंट प्रदान कर घरों को जल्दी वापस लौट गये इस दौरान सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं गये।












