Post Views: 106
शहपुरा। तहसील सभागार कक्ष मे एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा ने बुधवार के दिन पटवारियो की समीक्षा बैठक ली इस साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक में फार्मर रजिस्टी्,पीएम किसान केवाईसी पूर्ण करने , आर ओ आर आधार से खसरा लिंक ,राजस्व न्यायालय से संबधित प्रकरणो में समय सीमा में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने ,एवं सीमाकंन के लिए प्राप्त आवेदन को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये जिससे न्यायालय से संबंधित कार्यों में कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न हो इस दौरान तहसीलदार शहपुरा सुंदर लाल यादव व समस्त पटवारी मौजूद रहे ।











