Search
Close this search box.

झोलाछाप  डॉक्टर की अवैध क्लीनिक सील, नायब तहसीलदर करंजिया की कार्यवही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी। नायब तहसीलदार करंजिया के द्वारा लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही किब्जा रही है इसी क्रम मे जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम रूसा रैयत स्थित बचावल प्राथमिक उपचार केंद्र कला रैयत का आज् औचक निरीक्षण नायब तहबीलदार करंजिया , डाक्टर व् पुलिस बल के द्वारा आज दिनाँक 31-12-2025 को किया गया जिसमें मरीज का एलोपैथिक दवा का उपचार करते हुए पाया गया। उक्त प्राथमिक उपचार केंद्र का अवैध संचालन इतवारी लाला पिता पुलऊ लाल बचावल के द्वारा किया जा रहा था। मोके पर एलोपैथिक की दबाई पाई गई है जिसके बाद अवैध क्लीनिक को सील कर बंद कराया गया।

क्लीनिक को सील करए हुय

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!