Search
Close this search box.

तीसरे दिन भी जारी किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांगों पर अब तक नहीं हुआ कोई ठोस निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी
जिले के शहपुरा में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। अपनी 29 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान दिन-रात धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन तीसरे दिन भी उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। किसानों का कहना है कि अब तक शासन-प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन मिले हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस पहल या लिखित आदेश सामने नहीं आया है।
किसानों के अनुसार सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई व्यवस्था, नहरों में हुए भ्रष्टाचार की जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और रेलवे लाइन निर्माण जैसी बुनियादी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इन्हीं मांगों को लेकर किसान मजबूरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद शासन-प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई।
हड़ताल स्थल पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है। आसपास के गांवों से किसान, युवा और सामाजिक संगठन आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जता रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपे गए, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई, लेकिन हर बार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया गया। इसी कारण अब वे केवल लिखित आश्वासन और ठोस कार्यवाही से कम पर आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र ही शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आंदोलन फैलाया जाएगा।
किसानों ने दो टूक कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि पूरे डिण्डौरी जिले के विकास और आदिवासी समाज के भविष्य से जुड़ी है। जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। तीसरे दिन भी प्रशासनिक उदासीनता के चलते आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!