डिंडोरी। जिले के शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालपुर स्थित मां नर्मदा संगम घाट पर मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर आज ऐतिहासिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया और मेले का आनंद उठाया।
मालपुर संगम घाट पर हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यह मेला बड़े ही श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। आज तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता संगम घाट पर लगा रहा। भक्तों ने विधिवत स्नान कर दान–पुण्य किया तथा मां नर्मदा से सुख-समृद्धि की कामना की।

यह संगम घाट कन्हाई नदी एवं मां नर्मदा जी के संगम के कारण विशेष धार्मिक महत्व रखता है, जिसके चलते दूर–दराज़ से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि इस पावन संगम पर स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ ग्रामीण संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। बच्चों, महिलाओं और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी रही।
प्रशासन के अनुसार यह मेला लगभग तीन दिनों तक चलेगा।












