Search
Close this search box.

शहपुरा में “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन,नगर परिषद शहपुरा ने किया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। ,,राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर परिषद शहपुरा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, मंडल अध्यक्ष भजन चक्रवर्ती, पार्षद अनूप गुप्ता सहित नगर परिषद अधिकारी-कर्मचारी एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद उपस्थित जनसमूह द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” का गायन किया गया। राष्ट्रगीत की स्वर लहरियाँ पूरे परिसर में गूंज उठीं और वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया। अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने देशभक्तों को स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। उपाध्यक्ष मुकेश साहू ने कहा कि इस गीत ने भारतीयों में एकता, साहस और त्याग की भावना जगाई, जो आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर गर्व व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और देशसेवा के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत की जयघोष और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!