Search
Close this search box.

“सुरक्षा ही संस्कार है” संदेश के साथ निकली रैली, बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के गुर*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे – “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत डिंडौरी जिले में पुलिस विभाग द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य था — बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों को सशक्त बनाना, सुरक्षित रखना और समाज में जागरूकता का संचार करना।
थाना करंजिया में मुस्कान की पहल
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मेढ़ाखार में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को अधिकार सशक्तिकरण और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
महिला प्रधान आरक्षक संगीता उईके एवं महिला आरक्षक चैनवती करयाम की मौजूदगी में लगभग 120 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
डिंडौरी में आत्मरक्षा, सायबर सुरक्षा और यातायात नियम पर विशेष सत्र
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  दुर्गा प्रसाद नगपुरे और यातायात प्रभारी  सुभाष उईके ने मेकलसुता महाविद्यालय डिंडौरी में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा, बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
यातायात जागरूकता के लिए पम्पलेट वितरित किए गए और छात्रों को हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।
बजाग में निकली हेलमेट रैली – ‘सुरक्षा ही संस्कार है’ संदेश के साथ
थाना बजाग द्वारा तहसील कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के भ्रमण के बाद पुलिस थाना परिसर में मोटर साइकिल रैली का समापन हुआ।
रैली के माध्यम से आम नागरिकों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने एवं महिला हिंसा उन्मूलन का सशक्त संदेश दिया गया।
समनापुर में नन्हे चेहरों को मिली समझ और सुरक्षा की सीख
शासकीय माध्यमिक विद्यालय साल्हेगोरी में सउनि खेमवती मरावी, महिला आरक्षक पूजा डंडेरवाल एवं एसएसयू पुष्पा ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में सरल व प्रभावशाली तरीके से समझाया।
“ऑपरेशन मुस्कान” का संदेश स्पष्ट है —
सुरक्षित बचपन, सशक्त युवावस्था और संवेदनशील समाज ही सच्ची मुस्कान की पहचान है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!