Search
Close this search box.

शराब में डीजल मिला कर पिलाने से अनुराग की बिगड़ी तबियत ,शिकायत पर मामला किया दर्ज आरोपी को पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्लीमनाबाद।   पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 12 वर्षीय बच्चे निवासी पहरुआ को किसी व्यक्ति ने दारु में डीजल मिलाकर पिला दिया है जो ईलाज हेतु जिला अस्पताल कटनी में भर्ती है । इस सूचना की तस्दीकी हेतु तत्काल थाना स्लीमनाबाद पुलिस शासकीय अस्पताल जिला कटनी पहुँची। और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिजीत रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में,शासकीय अस्पताल जिला कटनी से एम एल सी एवं डाक्टर की तहरीर प्राप्त कर अस्पताल में भर्ती अनुराग चौधरी पिता महेंद्र चौधरी उम्र 12 साल एवं पिता महेंद्र चौधरी नि. पहरुआ थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी बंदिया उर्फ रामसजीवन पटैल निवासी पहरुआ थाना स्लीमनाबाद के विरुद्ध थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने अप.क्र. 550/24 धारा 296,, 351(3), 123 बी एन एस 3 (2) व्हीए, 3 (1) द, 3 (1) ध एस सी एस टी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव  गुलशन बामरा ने किया नर्मदांचल विद्यापीठ का निरीक्षण,विद्यालय की छात्रा के द्वारा प्रमुख सचिव को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का स्वनिर्मित चित्र किया भेंट

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!