Post Views: 313
शहपुरा। पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुभागीय अधिकारी शहपुरा के मार्गदर्शन में, दिनांक 18 10 2024 की रात 1 30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजकुमार पिता दादूराम मसराम 45 वार्ड no 2 शाहपुरा का निवासी है जो अपने कब्जे में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ लेकर घर तरफ आ रहा है कि सूचना पर नगर निरीक्षक शिवलाल मरकाम ने टीम गठित कर घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 4 किलो 8 सौ सत्तर ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 742/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर डिण्डोरी न्यायालय में पेश किया उक्त कार्य मे नगर निरीक्षक शिवलाल मरकाम ,उप निरीक्षक संजय धुर्वे,उप निरीक्षक तारकेश्वरी मरकाम,सहायक उप निरीक्षक केशव रावत, दीपक वर्मा ,कृष्ण कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा।
