Post Views: 346
शहपुरा। एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने नगर में संचालित उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया जिसमें एसडीएम ने कई अनियमितता पाई जिसके बाद प्रबंधक सहकारी समिति शहपुरा को नोटिश जारी किया गया जिसमें उल्लेखित है कि आपकी संस्था द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान शहपुरा (कोड 3909002) की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि दुकान के विक्रेता द्वारा वितरण के दौरान हितग्राहियों को पी०ओ०एस० मशीन से प्रिंटेड पावती प्रदाय नहीं की जा रही है। वितरण के दौरान खाद्यान फर्श पर बिखरा हुआ पाया गया। दुकान में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं पाई गई। दुकान में प्रकाश की सही व्यवस्था नहीं पायी गई अतः समुचित व्यवस्था कर 3 दिवस में जबाब प्रस्तुत करें ,कार्यवाही के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी मौजूद रहे

