Search
Close this search box.

आर्यिका रत्न 105 श्री अनंत मति माताजी ससंघ का शहपुरा में मंगल आगमन, श्रद्धालुओं ने ली आहारचर्या का धर्मलाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।आचार्य प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनि राज एवं आचार्य गुरुवर श्री 108 समय सागर महा मुनिराज जी के परम शिष्यत्व में आर्यिका रत्न 105 श्री अनंत मति माताजी ससंघ शिखरजी की तरफ,का शहपुरा में मंगल आगमन गुरुवार को सानंद संपन्न हुआ। माताजी के आगमन पर संपूर्ण सकल जैन समाज ने उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भव्य अगवानी की। समाजजन, महिला मंडल, युवाजन तथा श्रावक-श्राविकाओं ने स्वागत में धार्मिक जयकारों तथा मंगलाचरण के साथ वातावरण को धर्ममय बना दिया।

शहर में प्रवेश के पश्चात माताजी ससंघ द्वारा निर्धारित स्थल पर आहारचर्या विधि विधानपूर्वक संपन्न हुई। जैन परंपरा अनुसार आहार प्रदान करने का धर्मलाभ लेने श्रद्धालुओं की प्रभावशाली उपस्थिति रही। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और विभिन्न समितियों ने मिलकर व्यवस्था संभाली तथा माताजी की आहारचर्या को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।

मंगल प्रवास के क्रम में आर्यिका श्री अनंत मति माताजी ससंघ का रात्रि विश्राम हायर सेकेंडरी स्कूल बरगांव में निर्धारिक किया गया है। यहां समाजजन द्वारा आवश्यक सेवाओं व व्यवस्थाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। माताजी के आगमन से नगर में धार्मिक उत्साह का विशेष वातावरण बना हुआ है तथा जैन समाज इस प्रवास को धर्मलाभ का सु अवसर माना है। 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!