शहपुरा। आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी में ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही आयुष्मान कार्ड का गोरख धंधा प्रारंभ हो जाता है बड़े-बड़े नामी गिरामी हॉस्पिटल मिलकर स्थानीय दलालों के साथ यह गोरख धंधा चला रहे हैं जिले की भोली भाली जनता को इलाज के नाम पर बसों में भरकर जबलपुर ले जाया जाता है और वहां पर मामूली इलाज़ देकर उनके आयुष्मान का पैसा हड़पा जा रहा है वही इस पूरे मामले में शनिवार के दिन राछो घाट संग्रामपुर के पास हुए बस दुर्घटना में घायल हुए ग्रामीणों ने बताया बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर बीमारी नहीं थी सर्दी खांसी जुखाम बुखार ,इस प्रकार के रोगी बस में बैठे हुए थे जिनको रहने खाने का लालच देकर आयुष्मान कार्ड व फैमिली आईडी रखवा कर साथ में ले जा रहे थे वही इस पूरे मामले मे एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा से बात की गई तो उन्होंने जाँच करवा कर कड़ी कार्यवाही की बात कही।











