Search
Close this search box.

सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न आपदा, प्रबंधन के विविध पहलुओं पर दिया गया प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 22 मई, 2025
भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा प्रसारित आदेशों तथा महानिदेशक होमगार्ड्स एवं कंट्रोलर सिविल डिफेंस के निर्देशों के अनुपालन में आज 22 मई 2025 को एसडीएम कार्यालय बजाग में एक दिवसीय सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 101 सिविल डिफेंस वॉलेंटियरों ने भाग लिया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट तहसीलदार बजाग सहित संबंधित अधिकारी एवं सिविल डिफेंस वॉलेंटियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपदा के समय सुरक्षित और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु प्रशिक्षित करना था।
प्रशिक्षण के दौरान वॉलेंटियरों को महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की गई। जिसमें हवाई हमले की स्थिति में बचाव के संबंध में वॉलेंटियरों को बताया गया कि किस प्रकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। साथ ही सायरन, रेड एवं ग्रीन सिग्नल की पहचान और महत्व, आपात स्थिति में इन संकेतों की उपयोगिता तथा प्रतिक्रिया की जानकारी दी गई। ब्लैकआउट के दौरान सावधानियां, विद्युत विहीन स्थिति में अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया। नागरिक सुरक्षा की 12 प्रमुख ससेवाओं की भूमिका एवं कार्यप्रणाली का विस्तार से उल्लेख किया गया।
प्राथमिक उपचार एवं अग्निशमन तकनीकः आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के उपाय और आग बुझाने के तरीके समझाए गए। घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की विधियां। विशेषकर ऊँचे भवनों से घायलों को सुरक्षित नीचे लाने की तकनीकें प्रदर्शित की गईं। रक्तस्राव रोकने के उपाय, प्राथमिक चिकित्सा के तहत तुरंत की जाने वाली क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण एसडीईआरएफ टीम द्वारा कराया गया, जिनकी अनुभवी टीम ने व्यावहारिक प्रदर्शन एवं मॉडल के माध्यम से प्रशिक्षण को सरल एवं उपयोगी बनाया।
प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित वॉलेंटियरों को प्रेरित किया गया कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को सिविल डिफेंस से जोड़ें एवं ग्राम सभाओं में जाकर जागरूकता फैलाएं, जिससे ग्राम स्तर पर भी आपदा के समय सामूहिक सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!