Search
Close this search box.

कलेक्टर ने पांच वेयरहाउस का किया निरीक्षण, मिलर्स और वरिष्ठ सहायक अधिकारी नॉन को नोटिस जारी करने के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 27 नवंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज जैन बेयर हाउस जोगी टिकरिया, म.प्र. वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन केप शाखा डिंडोरी (धमनगांव) तथा मे. जगदंबा वेयरहाउस आमाचूहा (धमनगांव) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउसों में समय पर उठाव न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर ने देरी के लिए उत्तरदायी मिलर्स में खनूजा राइस मिल, मां नर्मदा राइस मिल, वाहेगुरु राइस मिल, भारत राइस मिल और बजरंग राइस मिल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर उठाव सुनिश्चित न कराने पर वरिष्ठ सहायक, नागरिक आपूर्ति निगम श्री ए.के. मौर्य को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनाज उठाव, भंडारण व्यवस्था और रेकॉर्ड अपडेट की प्रक्रिया में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समय सीमा में सुधार सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वेयरहाउसों में खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, साफ-सफाई, फ्यूमिगेशन, स्टॉक पंजी, सीसीटीवी व्यवस्था और अग्निशमन सुरक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने सभी वेयरहाउस प्रबंधकों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता संरक्षण और भंडारण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी अभिलेख समय-समय पर अद्यतन रखे जाएं। कलेक्टर ने कहा कि भंडारण व्यवस्था को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!