Search
Close this search box.

जनसुनवाई में 51 आवेदन प्राप्त- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 04 नवंबर, 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 51 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर नियमानुसार शीघ्र और पारदर्शी निराकरण किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम साधूराम टोला कुकर्रामठ के  सालिकराम द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के द्वारा भरण-पोषण न किए जाने की शिकायत करते हुए वृद्धावस्था में भरण-पोषण राशि दिलाने या भूमि वापस दिलाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम छांटा निवासी  झामसिंह राठौर ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपने घर के लिए कई बार विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया, किंतु आज तक कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उन्हें कठिनाई हो रही है। जिस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
नगर परिषद डिंडौरी की निवासी श्रीमती शकुंतला ने नगर परिषद द्वारा आवास स्वीकृत न किए जाने तथा बिना कारण रोक लगाए जाने की शिकायत की और शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सीएमओ डिंडौरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं ग्राम पंचायत मानिकपुर के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम में शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। आदिवासी कन्या आश्रम छात्रावास धुरकुटा विकासखंड बजाग की छात्राओं ने जनसुनवाई में पानी की समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर कलेक्टर ने तत्काल पीएचई को निर्देशित किया। जिस पर कार्यपालन यंत्री पीएचई ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बोर खनन कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी। जिस पर छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं में खुशी की लहर देखी गई।
जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!