डिंडौरी : 11 नवंबर, 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 66 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर नियमानुसार शीघ्र और पारदर्शी निराकरण किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में आम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनसुनवाई में आए आम लोगों को कलेक्टर कार्यालय मुख्य द्वार पर दो कर्मचारियों को तैनात कर जनसुनवाई में आने वाले आम जनता को एक-एक टोकन देकर रजिस्टर में पंजीयन कर उनको व्यवस्थित स्थान पर कुर्सी पर बैठाया गया। उसके बाद एक-एक कर क्रमशः कलेक्टर ने उनकी बात सुनी और उनका निराकरण किया। इस प्रकार की व्यवस्था जिले में पहली बार पहली कलेक्टर ने की। जिससे आम जनता को सुविधा के साथ अपनी बात रखने का भरपूर मौका मिल सके।जनसुनवाई के दौरान ग्राम बीजापुरी निवासी श्री शिवप्रसाद धुर्वे, गुदुमबाजा नृत्य दल के प्रमुख ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 19 जून 2024 को चन्द्रविजय महाविद्यालय मैदान में आयोजित सिकलसेल जागरूकता कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की जांच कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम खाम्ही निवासी श्रीमती श्यामकली बघेल ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि पेमलदास पिता बारे लाल का निधन 12 दिसंबर 2024 को हो गया है। उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत समनापुर को शिकायत का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार श्रीमती दिव्या प्रसाद चंदेल, निवासी ग्राम मोहदा, ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके संबल कार्ड को निरस्त करते हुए अपात्र घोषित कर दिया गया है। उन्होंने पुनः पात्रता की मांग की। इस पर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने श्रम विभाग को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम चन्द्रागढ़ के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम के आम रास्ता को प्रेम सिंह पिता काशीराम निवासी लाखो निवासी के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे आमजनों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है। उन्होंने रास्ता खुलवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही कर मार्ग पुनः रास्ता चालू कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।











