Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समय-सीमा बैठक में योजनाओं की प्रगति व विभागीय कार्यां की विस्तार से समीक्षा की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 22 दिसंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समय-सीमा प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसी के साथ माह नवंबर 2025 में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को निराकरण करने में 85 प्रतिशत से अधिक निराकरण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिससे प्रदेश में डिंडौरी छटवें नंबर के वेन्टेज स्कोर पर रहा। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग  एस.के.शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहपुरा सुश्री रीना राठौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी  अमित तिवारी, तहसीलदार  भरत सिंह बट्टे, नायब तहसीलदार सुन्दर लाल यादव, नायब तहसीलदार  तेजलाल धुर्वे, कनिष्ट अभियंता समनापुर  श्रीकांत सिंडे, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर लोकेश कुमार नरनोरे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी प्रमोद कुमार ओझा, आबकारी उपनिरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे, सहायक प्रबंधक  मनोज कुमार परते, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग  रिषभ काकोड़िया, अग्रणी बैंक प्रबंधक  रविशंकर, जिला परिवहन अधिकारी  सुरेन्द्र सिंह गौतम, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रीकांत गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समय-सीमा बैठक के दौरान संभागीय समन्वयक न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल  पवन मुगदल के द्वारा शासन के द्वारा वितरित किए जाने वाले खाद्य सामग्री में एनीमिया की पूर्ति हेतु उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से दिए जाने वाले नमक, चावल खाद्य पदार्थों में न्यूट्रीशियन की अधिक मात्रा होती है जिससे सभी लोगों के लिए लाभदायक है। अपनी पीपीटी के माध्यम से विस्तृत चर्चा की। जिसपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि एनीमिया की कमी, एनीमिया लक्षण, एनीमिया की पूर्ति के उत्पाद, एनीमिया के बचाव को सभी स्कूल, छात्रावास, आश्रम, आंगनवाडी केन्द्रों में बैनर लगाने के निर्देश दिए ताकि छात्र-छात्राओं में एनीमिया के प्रति जागरूकता लाई जा सके।
कलेक्टर ने सीपी ग्राम एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता की स्थिति, शासकीय एवं निजी स्कूलों में शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, नगरीय क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति, आवंटन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिले में धान तथा कोदो-कुटकी उपार्जन की स्थिति, उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाएं एवं नरवाई प्रबंधन की कार्यवाही पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया, परख एप्लीकेशन के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति, स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की सूची की जानकारी ली। साथ ही छात्रावासों एवं आश्रमों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं, भोजन, आवास एवं सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने राजस्व अधिकारियों को बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, फौतीनामा, राजस्व वसूली, ईकेवायसी सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता, एनआरएलएम, खाद्य विभाग, आत्मा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग को अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उद्योग प्रबंधक अधिकारी को जिले में 2 वर्ष से संचालित उद्योग, उत्पादक इकाईयां, उद्यम क्रांति योजना की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि सफल इकाईयां का मीडिया, विशेषज्ञ, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विजिट कर सफल इकाईयों की रिपोर्ट को शासन को प्रस्तुत की जाएगी।
कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी शनिवार 27 दिसंबर 2025 को होने वाले जनकल्याणकारी स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार शिविर का आयोजन अमरपुर विकासखंड में किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत आमजन को स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने हेतु शामिल होने की अपील की है।
बैठक में दुग्ध डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी आजीविका आधारित गतिविधियों, सांदीपनि विद्यालय भवन निर्माण, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिले की यातायात व्यवस्था, शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

error: Content is protected !!