Search
Close this search box.

कलेक्टर ने बरगांव  कल्याण केंद्र  में 9 नवंबर को होने वाले विशाल स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन शिविर की तैयारी की समीक्षा की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 30 अक्टूबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विकासखंड शहपुरा के जनजाति कल्याण महाकौशल केन्द्र बरगांव में आगामी 9 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने विद्युत व्यवस्था, टेंट, मैदान, साफ-सफाई, आवास, पेयजल, भोजन, आवागमन, परिवहन सहित समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी और समय-सीमा में तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शिविर में आने वाले ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए कृषि, आयुष, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, जनजातीय कार्य, ग्रामीण आजीविका मिशन, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, जनसंपर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर परिषद शहपुरा, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग तथा स्व-सहायता समूहों को शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी एवं बैनर-फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण के दौरान आयुष, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय विभाग के पंजीयन स्थल एवं स्टॉल लगाने के स्थानों का भी चयन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा एक्स-रे, सोनोग्राफी मशीनें स्थापित की जाएं, ताकि ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित की जा सकें।
स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी  श्याम सिंगौर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री मोहित धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग  राकेश बघेल, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!