🔸
डिंडोरी।
विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि के वितरण में सामने आई फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. सत्येन्द्र परस्ते (खण्ड चिकित्सा अधिकारी/सीबीएमओ, शहपुरा) को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यप्रभार से मुक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहन्दवानी में संलग्न किया गया है।
उनके स्थान पर डॉ. रत्नेश द्विवेदी, चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल शहपुरा को खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल शहपुरा का संपूर्ण प्रभार आगामी आदेश पर्यंत अस्थायी रूप से सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा की गई यह कार्रवाई आयुष्मान योजना के अंतर्गत पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।











