Search
Close this search box.

डिंडोरी शहर में शामिल हुआ देवरा ग्राम पंचायत ,राजपत्र में प्रकाशित हुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  विगत कई दिनों से चली नगर में हो रही चर्चा पर अब विराम लग चुका है। जी हां डिंडोरी नगर परिषद मैं अब और नए वार्ड सम्मिलित हो चुके है जिनका क्षेत्र फल हैक्टर मैं है 125.5 साकेत नगर और 74.10 हंस नगर जिससे अब नगर परिषद मैं शामिल किया गया है

जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत देवरा को 12 नवंबर 2024 को राज्यपत्र में  प्रकाशन किया जा चुका है अब देवरा नगर परिषद की सीमा में शामिल कर दिया गया है। वहीं अनुसूची एक मैं दर्शाए गए क्षेत्रों में नगर परिषद डिंडोरी की पुनरीक्षित सीमा निम्न प्रकार है

उत्तर में – शेष राजस्व ग्राम देवरा माल,विचारपुर रैयत
पूर्व में – राजस्व ग्राम डांडविदयपुर माल, घानाघाट, धनूआसागर,
दक्षिण में – राजस्व ग्राम जमुनिया माल, ख़िरसारी धोराई माल,
पश्चिम में – राजस्व ग्राम औराई माल, सुबखार रैयत

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!