Post Views: 81
शहपुरा। दिव्य भव्य ज्योति कलसो से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की देवी मढ़िया जगमगा रही है परंपरा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को जवारा विसर्जित होंगे व शारदा मंदिर समिति सदस्य सोनी ने जानकारी में बताया कि शारदा टेकरी के जवारे मंगलवार को एक दिन बाद विसर्जित होंगे ,हवन ,कन्या भोजन का आयोजन सोमवार को किया जावेगा।
